दिव्यांग बच्चो के प्रतिं रखे अधिक प्रेम – सुलोहिता
उपशिक्षा अधिकारी सुलोहिता ने दिव्यांग बच्चो की सहायता को बाटे उपकरण
शिवांशु जोशी , भवाली ( nainilive.com )- समग्र शिक्षा शिक्षा अभियान के तहत बी आर सी भीमताल में मंगलवार को समावेशित शिक्षा के अंतर्गत जरूरतमंद दिव्यांग छात्रों को सहायता उपकरण वितरित किये गये शिविर का शुभारंभ उपशिक्षा अधिकारी व समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डॉ पूरन सिंह बुंगला ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे उपशिक्षा अधिकारी सुलोहिता ने बच्चो के अभिभावको व लोगो से कहा कि दिव्यांग बच्चो की देखरेख के लिये सर्वप्रथम उनकी भावनाओं व व्यवहार को समझने के साथ ही हमे उनके अभ्यास व स्वच्छ्ता का भी पूर्ण ध्यान रखना होगा जिससे बच्चो को हमारे व्यवहार से भी पूर्ण मदद मिल सके व उनका भी बेहतर विकास किया जा सके कहा कि हमें बच्चों के प्रतिं अधिक प्रेम रखने के साथ ही अपने व्यवहार व कार्यो को इस तरह करना चाहिये जो बच्चों के विकास में उनकी उचित मदद व उनको सहायता प्रदान करे कहा कि बच्चे हम सभी की जिम्मेदारी है जिन्हें हमसे बहुत उम्मीदे है।
यह भी पढ़ें : पानी के बड़े हुए बिलों के विरोध में मल्लीताल व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान चार बच्चों को स्पेशल किट एक व्हील चेयर दो कान के उपकरण सहित अन्य बच्चों को केलिपर वितरित किये गये यहां कुल ग्यारह उपक्रम बाटे गये संचालन दिनेश बर्गली ने किया। कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता अनिता पाठक,ललित कुमार,राकेश शुक्ला, महेंद्र कुमार,मनोज कुमार,गोधन सिंह जीना,एलिम्को टीम के डॉ मनीष प्रकाश,विशाल कुमार गुप्ता,ऑडियोलॉजिस्ट मदन व गौरव आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : नगर पालिका की भूमि नही तो न ले किरायेदारी- राजौर
यह भी पढ़ें : ऐपण गर्ल पूजा पडियार के ऐपण कला की मशूहर बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय ने की प्रशंसा
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.