आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी में आयोजित हुआ स्वास्थय शिविर

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राजकीय इन्टर कालेज राजपुरा हल्द्वानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।ं जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।


अपने सम्बोधन मे अध्यक्षा जिला पंचायत बेला तोलिया ने क्षेत्रवासियों को जनहित मे चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है इसका लाभ समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति को मिलेगा।

Ad


अपने सम्बोधन मे मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मेला के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोगों को निःशुल्क व अच्छा इलाज कराने के उददेश्य से सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डों मे इन शिविरों आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


शिविर में चिकित्सा विभाग के साथ ही दन्त विभाग, प्रसूती, महिला कल्याण, महिला बाल विकास, ईएनटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राष्टीय किशोर कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, एड्स, आयुर्वेदिक यूनानी, ई-संजीवनी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। शिविर मंे कोविड 19 का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कियेे गये तथा शिविर मे बाक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओें को महालक्ष्मी किट वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक


स्वास्थ्य मेलें में 903 लोगों का पंजीकरण कराया गया व महिला एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 फार्म भरवाये गये, 15 वृद्वापेंशन,, 200 लोगांे के मलेरिया सैम्पल लिये गये,180 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवायें वितरित, 98 होम्योपैथिक दवायें वितरित की गई,अंधता के 17 लोगों के आखों की चैकिंग की गई, ई-संजीवनी के 13, दंत चिकित्सा 14, कोविड वैक्सीनेशन 05, बच्चों 10 का टीकाकरण कराया गया। शिविर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, पार्षद मुन्नी कश्यप, राधारानी के अलावा महेश चन्द्र, नायब तहसीलदार हरीश चन्द्र के साथ ही क्षेत्रीय जनता महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page