स्वास्थय विभाग की टीमों ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में घर घर जाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – बनभूलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा टीमो द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जानकारी देेते हुये एसीएमओ डा0 रश्मि पंत ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। उन्होने बताया कि शनिवार को लाईन नम्बर 12 से 18 तक 615 परिवारों के 4350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, लोगों का बुखार आदि भी चैक किया गया, स्थिति सामान्य रही।

बीते दिनों कोरोना संक्रमण के केस सामने आने के बाद से ही पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को हॉट स्पॉट बना कर सील कर दिया गया है. स्वास्थय विभाग को भी पूरे क्षेत्र में हर घर जाकर निवासियों का स्वास्थय परीक्षण करना है , जिसके क्रम में बीते दिनों से ही टीमों द्वारा वहां जाकर कार्य किया जा रहा है. कल क्षेत्र में गयी टीमों पर क्षेत्रवासियों द्वारा पुष्पवर्षा भी की गयी थी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में बनभूलपुरा क्षेत्र पर ड्यूटी मे लगाये गये 78 पुलिस के जवानों, पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पार्षदों तथा उनके सहयोगियो का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page