स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की समीक्षा की

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – हल्द्वानी पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी अस्पतालों में सीसीटीवी व बॉयोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य, 108 आपातकालीन सेवा के रिस्पॉन्स टाइम को और कम करने, मातृत्व मृत्यु दर को रोकने हेतु ठोस,100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतु आम जनमानस को जागरूक करने व टीकाकरण में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मानवीय संसाधनों की कमी अर्थात रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिससे स्टाफ की पूर्ति करके आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।


बैठक के दौरान मंत्री डॉ रावत ने जिले में बन रहे 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जानकारी ली, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 40 निर्माणाधीन है और 65 पूर्ण हो चुके हैं और बाकी शुरू होकर सेवाएं देने लगे हैं। इसके अलावा मोती नगर क्षेत्र में बन रहे 200 बेड के अस्पताल का निर्माण 57 फीसदी हुआ है जबकि महिला अस्पताल में 50 बेड का एक और अस्पताल शुरू होना है जिसका निर्माण जल्द शुरु करने के स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था और उनके आवास की व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द जिले में अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टर और लैब की सारी कमी को दूर कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान


इस अवसर पर अपर सचिव अमनदीप कौर, निदेशक डॉ. विनीता साह, डॉ. सरोज नैथानी, डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. रश्मि पंत, डॉ. तारा आर्या,डॉ. सविता ह्यांकी सहित समस्त ब्लॉकों के मेडिकल अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जनपद के सभी मदिरा फुटकर अनुज्ञापी निर्धारित अंकित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करें- जिला आबकारी अधिकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page