कोरोना वॉरियर : सुमित खन्ना , जिन्होने एक मिनट में बना दिए सैकड़ों मदद के हाथ
नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना से जंग की शुरुआत कैसे होगी, यह किसी ने भी नहीं सोचा था. खासकर नैनीताल नगर में नगर के होटल व्यवसायिओं को छोड़कर , जिन्होंने २१ मार्च से ३१ मार्च तक अपने होटलों को स्वयं ही लॉक डाउन कर दिया था. इसी बीच हुई प्रधान मंत्री मोदी की एक दिन की लॉक डाउन की घोषणा के ठीक अगले दिन से व्यापार मंडल के द्वारा ४ दिनों के लॉक डाउन की अपील की गयी थी. जिसके बाद से शुरू हुए २१ दिनों के लॉक डाउन में हर कोई अपने अपने स्थानों पर अटक कर रह गया. यहीं से शुरू हुई इस कोरोना वारियर की कहानी –
यह शुरू तो होती है, पुलिस के द्वारा लॉक डाउन अवधि में मात्र १ मिनट ज्यादा दूकान खोलने को लेकर, लेकिन फिर उसी पुलिस और प्रशासन के साथ बढे मदद के हाथों ने लगभग 1600 के करीब लोगों की मदद कर सबका दिल जीत लिया। सुमित खन्ना का नैनीताल नगर में प्रभु दयाल हरबंस लाल के नाम से काफी पुराना किराना का व्यवसाय है. साथ ही सुमित एजेंसीज के नाम से भी कई नामी कंपनियों की एजेंसियां है. लॉक डाउन की शुरुआत में ही मात्र १ मिनट ज्यादा दूकान खोलने को लेकर इनका १०, ००० का चालान कट गया था, उस समय लॉक डाउन में दूकान खोलने की अवधि प्रात ७ से १० बजे तक ही थी. इसके बाद अगले दिन से शुरू हुए लॉक डाउन में इनकी दूकान पर कुछ ऐसे गरीब जरुरत मंद भी पहुंचे , जिनके पास आजीविका का साधन दिहाड़ी मजदूरी थी, जो लॉक डाउन के कारण बंद हो गयी थी.
इन्होने स्वयं के आर्थिक प्रयासों से उनकी मदद को हाथ बढाए। वहीँ पर इनके साथ इनके मित्र गोपाल इलेक्ट्रिकल्स के स्वामी हरीश जोशी भी खड़े थे. दोनों के मन में विचार आया , की कुछ ऐसा किया जाय , जिसका प्रभाव असली जरुरत मंदों तक पड़े। यहीं से शुरुआत हुई – इनके १ मिनट में बनाये ग्रुप हेल्पिंग हैंड्स की। इन्होने अपने विचार को मल्लीताल के कुछ युवा साथियों के बीच रखा, जिसमे इन्हे सबसे ज्यादा सहयोग युवा व्यवसायी रुचिर साह का भी मिला। इन लोगों ने जरुरत मंदों को फ्री में राशन बांटने का खयाल बनाया और इन लोगों की बनायीं रणनीति काम आयी , और इनके ग्रुप हेल्पिंग हैंड्स को पूरे नगर ने खुले दिल से आर्थिक सहयोग दिया।
राशन के लिए जुटाए गए आर्थिक सहयोग में भी पूर्ण प[रदर्शिता रखी गयी तो वहीँ नैनीताल के युवा विधायक संजीव आर्य एवं युवा नगरपालिकाध्यक्ष सचिन नेगी सहित सभी सभासदों का भी पूर्ण सहयोग इनको भरपूर मिला। राशन को रखने की दिक्कत होने पर डी एस ए के महासचिव अनिल गड़िया ने अपने कार्यालय के ताले खोल इनकी पूरी मदद की. अब बारी थी , उस राशन को बांटने की और उचित जरूरतमंद तक वह पहुँच सके , उसके लिए सही पात्र व्यक्तियों के चयन की. इस कार्य में नैनीताल के सभी सभासदों ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए न सिर्फ वार्ड वार ऐसे व्यक्तियों का चयन किया , बल्कि उन्हें घर घर जाकर प्रशासन के पूर्ण सहयोग के साथ राशन भी पहुंचाया। सभासद भगवत बोरा ने अपनी यूटिलिटी जीप के माध्यम से राशन को वार्ड वार निस्वार्थ भाव के साथ पहुंचाया गया।
सामूहिक सहभागिता के इस सामूहिक प्रयासों में जुड़े सैकड़ों हाथों ने एक बार फिर नैनीताल की शानदार एकता भाईचारे की अद्भुत मिसाल सामने रखी, की चाहे कैसी भी विपदा आ जाये , हम सब एकजुट होकर उसका पूरा मुकाबला करेंगे। नैनीताल के इस हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से जुड़े सुमित खन्ना एवं उनकी टीम सहित सभी कर्मवीरों को उनके अनूठे प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.