शहरी नियोजन हेतु हाई लेवल कमेटी की शहरी विकास व ए टी आई, नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- शहरी नियोजन हेतु हाई लेवल कमेटी (उच्च स्तरीय समिति) द्वारा उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल में शहरी विकास व ए टी आई, नैनीताल के संयुक्त सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष श्री केशव वर्मा ने शहरी नियोजन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्रीय विकास रणनीति और स्थानीय आर्थिक वृद्धि पर भी जोर दिया। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार मास्टर सिटीज़ के सहयोग व सलाह के लिए हाई लेवल समिति का गठन किया गया है जिसमें शहरों में आने वाली नई चुनौतियों, स्थानीय पर्यावरण, क्षमता व शहर की उपयोगिता के सम्बंध में सलाह व सहयोग समिति द्वारा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

महानिदेशक ए टी आई बी पी पांडेय ने कहा कि आपसी समन्वय से जनपद नैनीताल के पर्यावरणीय मुद्दे, शहरी विकास, ट्रैफिक पुलिस व काफी संख्या में आने वाले पर्यटकों की समस्या पर कार्य कर बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने धीरे- धीरे कम हो रही जलापूर्ति व उच्च विद्युत खपत पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


इस अवसर पर अपर सचिव/ निदेशक शहरी विकास श्री नवनीत पांडेय ने पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के शहरी नियोजन व रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर शहरी नियोजकों की आंतरिक क्षमता के विकास हेतु राज्य नगरीय विकास संस्थान का गठन नैनीताल में किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण


इस अवसर पर महानिदेशक ए टी आई बी पी पांडेय, प्रोफेसर सास्वत बंदोपाध्याय, समिति के सदस्य जिगनेश मेहता, नियोजक मोहम्मद मोनिस खान, मोह्निस कपूर सहित 40 शहरी निकायों के प्रतिनिधि, हरिद्वार, देहरादून, रुड़की सहित 07 शहरों के मास्टर प्लान तैयार करने वाली फर्मों के कंसल्टेंट उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page