प्रवासियों को रोजगार के लिए होप पोर्टल से मिलेगी जानकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल/नैनीताल ( nainilive.com )- सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड- 19 के कारण प्रदेश में वापस आए प्रवासियों के कौशल विकास एंव रोजगार – स्वरोजगार के अक्सर उपलब्ध कराने हेतु होप पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है जिसमें संबंधित जानकारी अभ्यर्थी होप पोर्टल hope.uk.gov.in जिसके द्वारा प्रवासियों को रोजगार-स्वरोजगार प्रदान करने में सहायता होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल को निर्देश दिये की वे जनपद में आये प्रवासियों होम पोर्टल में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्रोल फ्री नम्बर 1905 अथवा मेल आईडी skilleduttarakhnad@gmail.com के साथ ही कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-281234,253850, जिला संवायोजन कार्यालय नैनीताल नम्बर 05942-236087, नगर संवायोजन कार्यालय हल्द्वानी 05946-234170, नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर 05947-252654 तथा विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी 05946-261064, रामनगर 05947-251274, कोटाबाग 05947-285064, रामगढ़ 05942’281405, भीमताल 05942-247096, धारी 05942-246009, बेतालघाट 05942-241614, ओखलकाण्डा 05942-243331 जानकारी ले सकते है। उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की है की अधिक से अधिक पोर्टल का लाभ उठाकर पंजीयन कराये।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई जेएस जलाल, सहायक श्रमायुक्त उमेद सिंह चौहान, सहायक प्रबन्धक उद्योग ओपी भट्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल की हाई स्कूल में हर्षदा उपाध्याय और इंटर में दिव्यांशी तिवारी ने किया टॉप
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page