हाउस ऑफ हिमालयाज को एक बड़े ब्राण्ड के रूप में विकसित किया जाए -मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज को एक बड़े ब्राण्ड के रूप में विकसित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज की पहचान को बनाए रखने के लिए इसके उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए प्रत्येक उत्पाद की गुणवत्ता का मानक निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि जीआई टैगिंग से होने वाले लाभ को बढ़ाए जाने के लिए इसके उत्पादों की गुणवत्ता के साथ ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए कृषि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम के लिए जल्द बनेगा मास्टर प्लान, शासन स्तर पर कवायद शुरू

मुख्य सचिव ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज को पहचान दिलाने के लिए इसकी ब्राण्डिग और मार्केटिंग पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स और अपनी वेबसाईट के माध्यम से बेचे जाने के साथ ही अन्य राज्यों में आउटलेट्स बढ़ाए जाएं। इसके साथ ही, हथकरघा एवं हस्तशिल्प में लगातार नए उत्पादों को शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में गंदगी करने पर चला नगर पालिका का डंडा

बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए उच्च प्रीमियम प्रदान करके पहाड़ी क्षेत्रों में खेती को लाभप्रद बनाना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र से कृषि और उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देते हुए राज्य के प्रामाणिक और प्रीमियम गुणवत्ता वाले उत्पादों से उत्तराखण्ड के किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न ई-कॉमर्स साईट्स के साथ ही राज्य एवं राज्य के बाहर आउटलेट्स बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुआ हेलीकॉप्टर हादसा- गंगोत्री की ओर जा रहा था निजी कंपनी का चॉपर, 5 की मौत , 2 घायल

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, सचिव श्री सचिन कुर्वे, प्रबन्ध निदेशक हाउस ऑफ हिमालयाज श्री मनुज गोयल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page