अरविन्द ह्यांकी बने कुमाऊं आयुक्त , उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस -पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com )- उत्तराखंड शासन ने आज बड़े पैमाने पर कई आईएएस -पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। आज जारी लिस्ट में उत्तराखंड शासन ने 16 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं , जिसमे अरविन्द सिंह ह्यांकी को कुमाऊं मंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह डॉ नीरज खैरवाल का स्थान लेंगे, जिन्हे अभी तक राजीव रौतेला के रिटायर होने के बाद से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ साथ कुमाऊँ आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार था. वहीँ टिहरी के जिलाधिकारी के रूप में मंगेश घिल्डियाल की नियुक्ति की गयी है, जो अभी तक जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के रूप में कार्यरत थे. पिथौरागढ़ की मुख्य विकास अधिकारी वंदना अब जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग होंगी। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे दीपेंद्र कुमार चौधरी को आयुक्त परिवहन एवं राज्य संपत्ति अधिकारी का दायित्व दिया गया है. वहीँ कुछ आईएएस के दायित्वों में भी परिवर्तन किया गया है, जिनमे मुख्य रूप से अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से लोक निर्माण और ब्रिडकुल ( BRIDCUL ) जैसे भारी भरकम विभाग हटा लिए गए हैं. सचिव आर के सुधांशु को लोक निर्माण एवं ब्रिडकुल का जिम्मा दिया गया है. प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को नियोजन का जिम्मा दिया गया है, तो अमित सिंह नेगी को भी चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी है. अरविन्द सिंह ह्यांकी के दायित्व में से सचिव वन एवं पर्यावरण अब हरबंश सिंह चुघ देखेंगे , वहीँ आर मिनाक्षी सुंदरम को बांकी के दायित्व दिए गए हैं. शैलेश बगौली को आपदा प्रपन्धन का दायित्व दिया गया है. वी षणमुगम को अपर सचिव महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. बृजेश कुमार संत को सचिव प्रभारी पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गयी है, तो डिप्टी कलेक्टर सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ का दायित्व दिया गया है.

वहीँ शासन ने 5 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर भी किये हैं , जिनमे झरना कम्ठान को उनके वर्त्तमान दायित्व के साथ साथ एनएचएम् में अतिरिक्त मिशन डायरेक्टर का दायित्व दिया गया है, जो अभी तक डॉ अभिषेक त्रिपाठी के पास था. डॉ अभिषेक त्रिपाठी के अन्य दायित्व यथावत रहेंगे। अरविन्द कुमार पांडेय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून के पद पर तैनाती दी गयी है. रामजी शरण शर्मा अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात किये गए हैं. सचिवालय सेवा के प्रदीप सिंह रावत से राज्य संपत्ति अधिकारी का दायित्व हटा लिया गया है.

Ad
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page