आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 26% बढ़ा, 1221 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली (New Delhi) nainilive.com – निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 1221.36 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है वर्ष 2018.19 की अंतिम तिमाही में अर्जित 969.06 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 26.03 प्रतिशत अधिक है. बैंक ने निदेशक मंडल की आज हुयी बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा के अनुसार मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 23443.56 करोड़ रुपये रही जो मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में 20913.82 करोड़ रुपये रही थी.
बैंक ने बताया कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसने 7931 करोड़ रुपये का लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 3363.30 करोड़ रुपये की तुलना में 130 फीसदी अधिक है. इस दौरान बैंक के गैर निष्पादित परिसंपत्ति में भी सुधार हुआ है. मार्च 2019 में यह 6.70 प्रतिशत पर था जो इस वर्ष मार्च में घटकर 5.53 प्रतिशत पर आ गया.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.