अगर आप हैं कुत्ता पालने के शौकीन…तो जरा हो जाए सतर्क, आज ही करें ये काम
Rajasthan न्यूज डेस्क (nainilive.com)- राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते एक तरफ जहां लोगों में खौफ है, तो वही दूसरी ओर आक्रोश भी है। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर में कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिसकी शिकायत भी आम जनता द्वारा नगर निगम से की जा रही है। इसी के चलने नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है और आदेश जारी करते हुए कहा कि अब श्वान मालिकों को अपने अपने श्वानों का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं बल्कि जिनके पास लाइसेंस नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध मे अकारियों ने बताया कि सिर्फ इस मामले में जुर्माना वसूल कर नगर निगम 50 करोड़ रुपये से अधिक की आय कर सकता है। इसके लिए नगर निगम की टीम विभिन्न इलाकों में सर्वे कर ऐसे भवनों को चिह्नित कर रही है, जहां कुत्ता पाले जाने की सूचना है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर भी कार्रवाई की जा रही है।