इग्नू ने शुरू किए एमबीए डिग्री में नए पाठ्यक्रम , तुरंत करें आवेदन

Share this! (ख़बर साझा करें)

इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र से शुरू किये हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल, एग्रीबिजनेस, कंस्ट्रक्शन , लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन में एमबीए डिग्री कार्यक्रम।

नैनीताल ( nainilive.com ) – इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि समय की आवश्यकतानुसार , विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षार्थियों की दक्षता में वृद्धि करने के लिए नए कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं। ये सभी कार्यक्रम रोजगारपरक हैं जो शिक्षार्थियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगे। उन्होंने आगे सभी कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी कार्यक्रम प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकसित किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी एक्शन मोड में

शुरू किये गए कार्यक्रमों के कोड एवं विवरण –

MBAHCHM: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट)

MBALS : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट)

MBAABM : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट)

MBACN: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट)

उन्होंने MBAHCHM के बारे में अवगत कराया कि यह कार्यक्रम विभिन्न विश्वविद्यालयों, अस्पतालों, प्रबंधन संस्थानों और AICTE के प्रख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है, जिनके पास प्रबंधन, अस्पताल प्रशासन और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों में विशेषज्ञता है। शिक्षार्थी इस पाठ्यक्रम को पूरा करके स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने किया लालकुआं विधानसभा का स्थल निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि शुरू किये गए अन्य कार्यक्रम MBALS -मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) शिक्षार्थियों को इन्वेंट्री, ग्राहक सेवा, गोदाम, भंडारण के उचित उपयोग के माध्यम से माल और सेवाओं के परिवहन के लिए आवश्यक विश्लेषणात्मक कौशल और प्रबंधन रणनीतियों को सिखाएगा । MBAABM – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट) शिक्षार्थियों में कृषि उद्योगों के लिए विशिष्ट व्यवसाय और प्रबंधन कौशल विकसित करेगा तथा MBACN – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट) विभिन्न इमारतों को बनाने के लिए प्रक्षिशित करेगा। इन कार्यक्रमों को पूर्ण करने के पश्चात शिक्षार्थी इन क्षेत्रों में अपनी समझ को विकसित कर पायेंगे एवं उनके लिए रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला बार में नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

प्रवेश की अंतिम तिथि – 30 जून, 2024

इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर programme information पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page