महत्वपूर्ण खबर : पैन आधार लिंक की तारीख को बढ़ाया गया , अब यह है नयी तिथि
नई दिल्ली ( nainilive.com )- PAN Adhar linking Date extended पैन कार्ड को आधार से जोड़ने को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है। दरअसल 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य था। जिन लोगों ने अब तक अपने आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक नहीं कराया है उनके लिए एक राहत की खबर है। पैन कार्ड से आधार लिंक करने की अंतिम तारीख़ बढ़ा दी गई है। ये डेडलाइन पहले 31 मार्च थी। अब इस तारीख़ को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है।
आधार को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है। आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि 30 जून तक जिन लोगों ने आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया होगा, उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। पैन और आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि इससे पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। 24 जनवरी 2022 तक 43 करोड़ से अधिक पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका था जबकि देश में 131 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए हैं।
कहा जा रहा है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने से पैन के ‘डुप्लिकेशन’ को रोकने और कर चोरी बंद करने में मदद मिलेगी आयकर की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड को आधार कार्ड से आसानी से लिंक किया जा सकता है।इसके साथ ही इस वेबसाइट पर अपने पैन कार्ड का स्टेटस भी जाना जा सकता है कि कोई पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.