भाजपा के संसदीय बोर्ड में गडकरी-शिवराज को नहीं मिली जगह, तीन नये चेहरे हुए शामिल

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली (nainilive.com). भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जगह बीएस येदियुरप्पा और सर्वानंद सोनोवाल को शामिल किया है.

पार्टी के एक वक्तव्य में कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन किया है. इनमें जेपी नड्डा अध्यक्ष होंगे जबकि अन्य सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल हैं. बीएल संतोष केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव होंगे.

उल्लेखनीय है कि संसदीय बोर्ड भारतीय जनता पार्टी में नीति निर्धारण संबंधी सबसे प्रमुख और शक्तिशाली इकाई है. संसदीय बोर्ड के अलावा बीजेपी ने नई केंद्रीय चुनाव समिति का भी गठन किया है. इसमें शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं है. चुनाव समिति में कुल 15 लोगों को जगह मिली है. इनमें पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भी केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया है.

अब पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति में जेपी नड्डा अध्यक्ष होंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बी एस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडनवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास को शामिल किया गया है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page