कोरोना काल में दिल्ली Police ने 56 करोड़ से ज्यादा का वसूला जुर्माना, इस मामले में हुई कार्रवाई
Delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर अपना कहर बरपाया। जिसके चलते कई लोगों ने अपनों को खो दिया। वही अब इस लहर का असर कम होता दिखाई दिया। तो सरकार द्वारा धीरे-धीरे सभी कामकाज को पटरी पर लाने की कवायद में जुट गई है। लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को पालन करना अनिवार्य होगा और जो इसका पालन नहीं करेगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के मद्देनजर
राजधानी दिल्ली में बिना मास्क घूम रहे करीब ढाई लाख लोगों के चालान काटे गए हैं. दिल्ली पुलिस अधिकारियों के बताया कि बीते 6 सितंबर को 1,031 लोगों के मास्क नहीं लगाने पर चालान काटे गए। जबकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 19 अप्रैल से 6 सितंबर तक 2,46,770 लोग बिना मास्क पहनने के निदेर्शों के उल्लंघन के दोषी पाए गए। जिसके चलते उनसे जुर्माना भी वसूला।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते लगभग साढ़े 4 महीने में सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों 29,230, थूकने पर 1,532 और शराब, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन करने के मामले में 1,779 चालान किए गए हैं. इस प्रकार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब तक कोरोना वायरस को देखते हुए कानून का उल्लंघन करने के मामले में 2,80,765 लोगों का चालान काट चुके हैं. इस हिसाब से दिल्ली पुलिस ने इस दौरान 56,15,30,000 के चालान किए हैं.