हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के तृतीय दिवस हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार व मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के तृतीय दिवस प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि बॉक्सिंग, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं अण्डर -19 बालक (46- 49 कि0ग्रा0) वर्ग में राहुल गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शिवम गोस्वामी, द्वितीय तथा नमन जलाल तृतीय स्थान पर रहे। (49- 52 कि0ग्रा0) वर्ग में सूरज पटवाल प्रथम, हेमचंद्र द्वितीय, (52-56कि0ग्रा0) वर्ग में रोहित आर्य प्रथम, कमल पपने द्वितीय तथा नीरज आर्य एवं तन्मय भट्ट तृतीय, (56- 60 कि0ग्रा0) वर्ग में दीपक बिष्ट प्रथम, मुदित सिंह बिष्ट द्वितीय तथा रोहित कुमार तृतीय, (64-69 कि0ग्रा0) वर्ग में दीपक धामी प्रथम तथा विवेक कांडपाल ने द्वितीय, (64-69 कि0ग्रा0)वर्ग में विराट बसेड़ा प्रथम, राजीव रावत द्वितीय तथा प्रधुम सिंह नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


अण्डर -19 बालिका बॉक्सिंग में (45- 48 कि0ग्रा0) वर्ग में हिना मनराल प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार कमल नेगी द्वितीय तथा शिवानी एवं मीनाक्षी तृतीय, (48-51 कि0ग्रा0) वर्ग में दिशा ठाकुर प्रथम, (51-54 कि0ग्रा0) वर्ग में पायल प्रथम, (54-57 कि0ग्रा0) वर्ग में काजल राना प्रथम ,(60-64कि0ग्रा0) उन्नति बिष्ट प्रथम, ,(64-69कि0ग्रा0) कशिश कालाकोटी, प्रथम तथा श्रेया सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में अण्डर -14 बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में युगल वर्ग में मानव भट्ट प्रथम एवं चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हर्ष अक्षय सुयाल प्रथम, अक्षित अधिकारी द्वितीय, प्रजल सिंह प्रथम, देवेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त


अण्डर-14 बालिका टेबल टेनिस में हल्द्वानी की भूमिका प्रथम तथा मानवी कोरंगा द्वितीय गरिमा बिष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कोटाबाग की हर्षिता रुमल एवं योग्यता कुंवर ने प्रथम स्थान प्रति किया। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में अण्डर -14 बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता में युगल वर्ग में रामनगर के राघव अग्रवाल एवं सूर्यांशु नेगी प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार हल्द्वानी के अभिनव कांडपाल एवं हिमांशु गुणवंत द्वितीय स्थान तथा हल्द्वानी के समर प्रताप एवं श्रीयाशु पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर -14 बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल वर्ग में हल्द्वानी की आन्या उपाध्याय प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार जानवी, द्वितीय तथा लक्षिता चौहान ने तृतीय प्राप्त किया। युगल वर्ग में हल्द्वानी की अनुशीया भंडारी एवं आराध्या बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार यह हल्द्वानी की यशिता जोशी व भीमताल की रिशिका द्वितीय तथा हल्द्वानी की मानसी पांडे व दृष्टि राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, शिवदत्त नैनवाल, करन टम्टा , नवीन चंद, धीरेंद्र सिंह जीना, मदन लाल, सुरेश चंद के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page