हल्द्वानी के गौलापार में हाथियों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण

हल्द्वानी के गौलापार में हाथियों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण

हल्द्वानी के गौलापार में हाथियों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- गौलापार में हाथियों ने कई बीघा फसल को पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने हाथियों को बहुत भगाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
ग्राम पंचायत सुंदरपुर रैक्वाल में रविवाार के तड़के हाथी खेतों में घुस गए। ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो उन्होंने हाथियों को भगाने की कोशिश् की लेकिन हाथी नहीं भागे। कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना फोन पर दी लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। करीब तीन घंटे तक हाथियों का झुंड खेतों में मौजूद रहा।

बाद में सुबह के समय हाथी वापस जंगल की ओर लौट गए। ग्रामीण जब खेतों में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि करीब 15 बीघा फसल को हाथी बर्बाद कर गए हैं। खेतों में धान, गन्ना और पशुओ को खिलाने के लिए चारे की बुवाई की गई है। धान की फसल खराब होने से किसानों में आक्रोश है। किसान अंग्रेज सिंह ने बताया कि साल में कई बार हाथी खेतों में आते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं। उनके आतंक से लोग परेशान हैं। लेकिन वन विभाग इस मसले पर कुछ नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page