नैनीताल जिले में भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु 57 लाख की लागत से बनाये जायेंगे 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बीते रोज बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी में निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद में 57 लाख की लागत से 23 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज का निर्माण किया जा रहा है। उन्हांेंने कहा रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज के बनने से भविष्य में भूजल के स्तर को बढाने के साथ ही पानी को संचय करने से हमें पीने योग्य पानी मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड हल्द्वानी में 12, कोटाबाग में 4 तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 7 रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाये जायंेगे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम मंे टैंक के तीन हिस्से किये जायेंगे। प्रथम टैंक में बरसाती पानी संचय किया जायेगा, तथा द्वितीय टैंक में फिल्टर लगाया जायेगा तथा तृतीय टैंक मंे बोर लगाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भू जल स्तर को बचाये जाने के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज पिट के बहुत फायदे हैं। ऐसा करने से बरसाती पानी आसानी से जमीन में जा सकेगा, जिस कारण जमीन में पानी का स्तर ऊंचा होगा। इसके अलावा बरसाती पानी गलियों-नालियों में जाकर दूषित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page