नैनीताल में क्रिसमस व् न्यू ईयर पर पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किये यह निर्देश, आने से पहले जरूर रखें इन नियमों को ध्यान में

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- शीतकालीन पर्यटन सीजन व क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसरों पर पर्यटन नगरी में पर्यटकों की आवक बड़ी संख्या में होती है। देश व दुनिया के पर्यटकों के साथ ही नैनीताल के आस-पास के शहरों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैै। ऐसे में शहर में यातायात एवं पार्किग की समस्या खड़ी हो जाती है। सुव्यवस्थित यातायात, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अधिकारियों की एक अहम बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि क्रिमसम व नववर्ष पर यातायात एवं पर्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित पार्किंग फ्ैलेट्स, मेट्रोपोल पर्किंग स्थल फुल होने के बाद वाहनों को रूसी बाईपास, नारायणनगर व पाईन्स पार्किंग स्थलों में पार्क किये जायेगे। इस हेतु उन्होने रूसी बाईपास व नारायणनगर पार्किंग में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि पार्किंग स्थलों में सुरक्षा, शौचालय,पेयजल, विद्युत, शेड-बैठने की व्यवस्था व खान-पान व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सभी पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग के उपरान्त शहर तक लाने हेतु उचित शटल टैक्सी- मैक्सी व्यवस्था कराने के निर्देश आटीओ को दिये, इस हेतु स्थानीय टैक्सी यूनियनों से वार्ता करने के निर्देश भी दिये। उन्होनेे रूसी बाईपास एवं नारायणनगर में पर्यटन डेस्क, टिकट काउन्टर एवं कोविड टैस्टिंग बूथ बनाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा

नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था सुचार रखने हेतु वन-वे टैªफिक व्यवस्था रहेगी साथ ही शहर के आन्तरिक सड़क मार्गो में पार्किंग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। रूसी बाईपास पार्किंग का संचालन जिला पंचायत, नारायणनगर पार्किंग केएमवीएन व मैट्रोपोल पार्किंग का संचालन नगर पालिका द्वारा किया जायेगा तथा सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जायेंगी। पार्किंग स्थलों में भोजन व्यवस्था स्वंय सहायता समूहों द्वारा कराई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद समाचार: डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत बची सिंह बिष्ट का हुआ असामयिक निधन, कूटा ने जताया शोक

जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिमसम व नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों की 24 घण्टे कोविड टैस्ंिटग एवं थर्मल स्कैनिंग हेतु पार्किंग स्थलों एवं मुख्य मार्ग में कोविड चैकिंग बूथ बनाये जायेंगे। इस हेतु उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को टैस्टिंग टीमों का गठन कर रोस्टर बनाकर शिफ्टवार लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस दौरान एम्बुलेस व्यवस्था सुचारू रहेगी तथा चिकित्सालय में पर्याप्त दवाएं के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवा सुचारू रहेगी।

जिलाधिकारी ने नैनीताल शहर के साथ ही सभी पार्किंग स्थलों में अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शीतकाल चल रहा है। बर्फवारी होने के दशा हेतु भी तैयारियां अभी से कर ली जाये। उन्होने लोनिवि को बर्फवारी क्षेत्रों की सड़कों में जेसीबी तैनात करने के साथ ही विद्युत विभाग को सुचारू व्यवस्था हेतु भी तैयारी करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने किया रामगढ-श्यामखेत-मुक्तेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण, किया समस्याओं का समाधान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कहा कि नैनीताल व रेलवे स्टेशन काठगोदाम में प्रीपेड टैक्सी बूथ की व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि पार्किंग स्थलो में निर्धारित टैक्सी रेट व सीट दर के फ्ैलेक्सी भी लगाये जाये। निर्धारित दरों से अधिक किराये लेने वालों खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, एसएस जगंपागी, आरटीओ राजीव मेहरा, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, अनुराग आर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. टीके टम्टा, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, ईओ नगर पालिका एके वर्मा, एआरटीओ विमल पाण्डे आदि मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page