नैनीताल में मकानों के ऊपर गिरा भारी-भरकम पेड़,बाल बाल बचे लोग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तराखंड के नैनीताल में दोपहर की बरसात ने एक भारी भरकम पेड़ को घरों के ऊपर गिरा दिया। पेड़ से कई मकान पिचक गए लेकिन गनीमत ये रही कि उस वक्त इन घरों में बहुत कम लोग थे और जो थे वो सकुशल बच गए। वन विभाग की टीम ने दमकल विभाग के साथ पहुंचकर कटर से पेड़ काटना शुरू कर दिया है।

मल्लीताल में मैट्रोपोल होटल और पुरानी शराब भट्टी के पास 70 साल पुराना एक पेड़ बारिश का कहर नहीं झेल सका और गिर गया। ये भारी भरकम वृद्द पेड़ आस्पर के रिहायशी घरों की छत में जा गिरा। पेड़ से सुंदर पाल, ललिता बाल्मीकि, सुभाष और मोहम्मद सईद के घर की छत को नुकसान हो गया। पीड़ित मो सईद ‘रिंकू’ ने बताया कि सभी लोग बाल बाल बच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हर निकाय में जीत दर्ज करेगी भाजपा, अभूतपूर्व होगा परिणाम - भाजपा जिलाध्यक्ष

उन्होंने पेड़ गिरने के खतरे की शिकायत एक वर्ष पहले की थी लेकिन वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। सूचना के बाद वन विभाग और दमकल विभाग की टीम कटर लेकर पेड़ को काटने के लिए पहुंच गई। दमकल विभाग के अधिकारी उमेश शाही ने बताया कि उनकी टीम ने पेड़ को छोटे छोटे हिस्सों में काटकर घर और घरवालों को काफी हद तक सुरक्षित कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वभारती विश्वविद्यालय के रामगढ़ परिसर में अयोजित हुआ गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का 163वां जन्मोत्सव"
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page