नैनीताल में 22 जुलाई से अग्रिम तिथि तक नगर का यातायात प्लान रहेगा कुछ इस तरह

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आगामी 22 जुलाई से जिला प्रशासन द्वारा मेट्रोपोल परिसर शत्रु संपत्ति को लेकर की जाने वाली कार्यवाही को देखते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा नैनीताल नगर का यातायात प्लान जारी किया गया है । इस प्लान के अनुसार दिनांक- 22/07/2023 से अग्रिम तिथि तक नगर नैनीताल का यातायात प्लान

👉 दिनांक 22/07/2023 की प्रातः 06:00 बजे से अग्रिम तिथि तक मस्जिद तिराहा मल्लीताल से मैट्रोपोल होते हुए चीना बाबा तक जीरो जोन रहेगा।
👉 कालाढूंगी रोड से अल्मोडा कैचीधाम भवाली जाने वाले समस्त वाहनों को रूसी-01 से रुसी 02 होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें

👉कालाढूंगी रोड़ से शहर को आने वाले वाहनों को बारापत्थर से शेरवुड होते हुए राजभवन की तरफ भेजा जायेगा।
👉 केवल हाईकोर्ट आने वाले वाहनों को मन्नू महारानी की तरफ भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने किया रामगढ-श्यामखेत-मुक्तेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण, किया समस्याओं का समाधान

👉 तल्लीताल से मल्लीताल मन्नू महारानी हाईकोर्ट आदि जाने वाले वाहनों को घोड़ा स्टैण्ड से मोहनको होते हुए, चीना बाबा से मन्नू महारानी की ओर भेजा जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

👉 दिनांक 23/07/2023 को HIS परीक्षा के अभ्यर्थियों को आकस्मिकता की स्थिति में मस्जिद तिराहा से मैट्रोपोल होते हुए आगे भेजा जायेगा।

👉इमरजेन्सी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जायेगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page