कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर,,,मिली देवभूमि को नई सौगातें
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कैबिनेट बैठक का समापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान उपनल कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के साथ ही कई और प्रस्ताव पर मुहर लगी है यानी की इस कैबिनेट बैठक में करीब 29 प्रस्ताव पास किए गए है। आपको बता दे कि इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने 6500 रुपये दिए जाएंगे। जिसमें पूर्व जो राशि दी जाती थी उसमें 1000 मानदेय और 500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विधायक निधि से कटने वाली प्रशासनिक मद में 2 फीसदी धनराशि को घटाकर 1 फीसदी किया गया है। उपनल कर्मचारियों के वेतन में की गई बढ़ोतरी 10 साल से कम समय से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के वेतन में 2000 की बढ़ोतरी साथ ही 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के वेतन से 3000 की बढ़ोतरी की गई है इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर साल उपनल कर्मचारियों के वेतन में थोड़ी-बहुत वृद्धि की जाएगी।
वही सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को भाड़े का पैसा भी दिया जाएगा। राजकीय स्कूलों और महाविद्यालयों के 10वीं और 12वीं और उच्च शिक्षा की छात्राओं को 3 लाख टैबलेट वितरित किए जाने पर सहमति दे दी है…वही उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय में कुछ पदों के सृजित करने पर भी मुहर लगाई गई है।