Uttarakhand में जारी है बारिश का कहर, भरभरा कर गिरा एक व्यक्ति का आशियाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तराखंड में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दे कि बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद है। आलम यह है कि अब मसूलाधार बारिश लोगों के आशियानों पर कहर बनकर टूट रही है। ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से है। यहां बारिश के कारण एक व्यक्ति का घर भरभरा कर गिर गया। पीड़ित व्यक्ति का नाम लाखीराम नाथ है। इस दौरान पीड़ित ने कहा कि वे सभी रात के समय सो रहे थे, कि तभी मकान से पत्थर गिरने की आवाज आई। मकान गिरने की आशंका को देखते हुए परिवार के सभी सदस्या घऱ से बाहर निकाल आया। जिसके बाद कुछ ही देरी में घर भरभरा कर गिर गया। जबकि घर में राखा सारा समान मलबे में दब गया।

फिलहाल पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदारों के घर रह रहा है। जबकि पीड़ित लाखीराम के अलावा प्रधान पति और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अनिल ने सरकार से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page