धर्म नगरी में शान से लहराया 140 फीट ऊंचा तिरंगा, काशीवासियों ने किया salute

आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. लोगों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है. काशी कहे जाने वाली नगरी में भी कुछ ऐसा ही आलम देखने को मिला. शहर में गंगा घाट से लेकर गलियों तक लोगों ने देश की शान को सैल्यूट किया.


बता दे कि चौकाघाट पर सबसे अधिक ऊंचाई 140 फीट पर तिरंगा फहराया गया जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा. गौरतलब है कि झंडे को फहराने के लिए तीन क्रेन की मदद ली गई जबकि पिछले वर्ष 135 फीट ऊंचाई पर झंडातोलन हुआ था. वही अगले साल झंडे को दो सौ फीट तक फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

