पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला को मंडलायुक्त दीपक रावत ने दी घर जाकर बधाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

रूद्रपुर ( nainilive.com )- मण्डलायुक्त दीपक रावत ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला पुत्री श्री विपिन नरूला, माता शारदा नरूला के निवास स्थान ईश्वर कालोनी रूद्रपुर पहुंचकर बुके व मोमेन्टो देकर शुभकामनाएं व बधाई दी।

मण्डलायुक्त ने सभी छात्र-छत्राओं के लिए कहा कि जरूरी नही है कि हम बड़े-बड़े शहरो में जाकर ही परीक्षाओं की तैयारियां करें तभी हम सफल होंगे अगर मन में ठान लें कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही है तो कोई भी काम मुश्किल नही है। श्री रावत ने गरिमा नरूला व उनके माता-पिता से बातचीत की। आयुक्त ने गरिमा के घर पर ही पढ़ने व उनके इस सफलता को पाने के संर्घष को युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। बातचीत के दौरान बताया कि गरिमा ने शुरूआती पढ़ाई आरएएन स्कूल से की व 2017 में इंटर में उधमसिंह नगर टॉपर भी बनी। मण्डलायुक्त ने समस्त नरूला परिवार को बधाई देते हुए खुशी जताई।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी


इस अवसर पर बधाई देने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के साथ ही अन्य सम्बन्धी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page