सोशल मीडिया में फेमस होने के लालच में अर्धनग्न होकर शरीर पर कालिख पोतकर वीडियो बनाते पहुंचा शनि बाजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो उतरा रील्स का बुखार

Share this! (ख़बर साझा करें)

बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार तो उतरा रील्स का बुखार

SSP NAINITAL ने कहा सार्वजनिक स्थानों में शर्मिंदगी का माहौल उत्पन्न करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

हल्द्वानी (nainilive.com )- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करने और अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्यवाही की जाय। 

 इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी द्वारा 01 युवक के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर अर्धनग्न होकर यूट्यूब में प्रसिद्धि पाने के चक्कर से वीडियो बनाने वाले पर कार्यवाही की गई है।

शहर हल्द्वानी में बीते दिवस शनि बाजार में एक युवक जो कि यूट्यूब पर प्रसिद्ध होने के लालच में सार्वजनिक स्थान पर अर्धनग्न होकर वीडियो बना रहा था, जिससे समाज में शर्मिंदगी का माहौल बना हुआ था, घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए रवि गुप्ता पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल गुप्ता उम्र-25 वर्ष निवासी TRV स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली को नियमानुसार उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
एसएसपी नैनीताल ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सभी से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य न करें, जिससे किसी भी महिला या नागरिक को असहज या शर्मिंदा महसूस हो।

  नैनीताल पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page