उत्तराखंड में भी 18 से 45 वर्ष के युवाओं को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन , मुख्यमंत्री ने की घोषणा
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- बीते दिवस झारखण्ड राज्य में 18 से 45 वर्ष के युवाओं को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगवाने के हेमंत सोरेन सरकार के निर्णय के बाद अब उत्तराखंड राज्य में भी इस आयु वर्ग को फ्री में वैक्सीन मिलेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में भी इस आयु वर्ग के लोगो को फ्री में वैक्सीन लगाए जाने का निर्णय लिया है। अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि – राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि: शुल्क टीका लगाया जाएगा। मई माह के प्रथम सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। इसमें लगभग 400 करोड़ रुपए का खर्चा संभावित है। जो 345 नए डाॅक्टरों की नियुक्ति पीएचसी एवं सीएचसी में की जा रही है। वे कोविड से संबंधित ड्यूटी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Nainital कोरोना अपडेट : आज आये 31 कोरोना पाजिटिव नैनीताल में
यह भी पढ़ें : सांसद अजय भट्ट ने लिया कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.