Bhimtal नगर में पीने के पानी की संपूर्ण व्यवस्था ग्रीष्मकालीन की परेशानी को देखते हुए तत्काल दूर करें जल संस्थान विभाग- पूरन बृजवासी

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल ( nainilive.com )- समाज सेवी बृजवासी ने उप जिलाधिकारी से मिलकर नगर के 1 से 9 सभी वार्डो की पेयजल समस्या से विभाग को चेताया और मुख्य सचिव उत्तराखंड को दीर्घकालीन योजना तैयार करने के लिए ज्ञापन भिजवाया ।भीमताल में प्रायः देखा जाता है कि गर्मी आते ही नगर के 9 वार्डों में पीने के पानी की भारी किल्लत हमेशा बनी रहती है, नगर वासियों को जल संस्थान का उपभोक्ता होने के बावजूद भी पीने के पानी को दूर दराज से सरों में ढोना पड़ता है जो जल संस्थान की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाता है और इस बात से विभाग अंजान भी नहीं है ।

यहां बता दें कि 1972 की निर्मित नगर पंचायत के वार्ड 1,6,7,8 और 9 बोरिंग पंप खराब बार-बार उपकरणों में कमी, पाईप लाइनों के ठीक न होने की शिकायत जनता में हमेशा बनी रहती है । खुटानी, विनायक,गोरखपुर वालों को बेहद जल संकट से जुझना पड़ता है l वार्ड 3 पूर्व में बनी योजना के अनुसार पेयजल वितरण की व्यवस्था का इंतजार कर रहा है, पूर्व में नियोजित योजना से लाईनो को न जोड़ने से विभाग के प्रति लोगों में रोष बना है साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में कार्य अधर पर लटका हुआ है, बिलासपुर के अनुसूचित परिवार एवं मेहता परिवार बेहद परेशान है, वार्ड 2 और 5 में भी बोरिंग खराब एवं उपकरणों की कमी और सांगुड़ी गांव, साकेत कालोनी में जनता जल संस्थान के पाईप लीकेज एवं पानी में प्रेशर कम होने से परेशान रहती है जिसके कारण महिलाओं को दूर दराज से पानी लाना पड़ता है, डाट व्यापारियों एवं पार्किंग समीप दर्जनों व्यवसाइयों के लिए पानी की बड़ी समस्या बनी रहती है, जबकि ये पर्यटन पिकनिक स्पाट है, इसके साथ ही वार्ड 4 के जल संस्थान के उपभोक्ताओं के साथ भी हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है । शिलोटी, बोहरा गाँव, थपलिया मेहरा गाँव, लूलीयापानी, शाह खोला के लोग जल वितरण प्रणाली, प्रेशर की कमी से परेशान है जबकि नगर में प्रकृति की देन दो बड़ी झीलें एवं चारों तरफ दर्जनों जल स्रोत है, लेकिन विभाग की अव्यवस्था के कारणवश नगर वासियों को पीने के पानी को जूझना पड़ता है l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

नगर के सभी वार्डो में निर्मित टैंक, हैंडपंपों के पानी की निर्मलता एवं शुद्धता पर सवाल खड़े होते हैं, भीमताल शहर की 18000 आवादी वाले लोगों की मुख्य समस्या को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने उप जिलाधिकारी राहुल शाह से जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को लेकर शहर के सभी वार्डो की पेयजल दिक्कत को दूर कर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है । साथ ही उन्होंने नगर के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने व वार्डो में रुके हुए विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए उप जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखंड को ज्ञापन भिजवाया, ताकि नगर पंचायत भीमताल की आम जनता को भरपूर पेयजल आपूर्ति हो सकें और उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page