कोरोना वायरस की दूसरी अत्यंत खतरनाक लहर को देखते हुए लोगो की मदद के लिए युवाओं ने बढ़ाए हाथ
हल्द्वानी ( nainilive.com )- Covid 19 महामारी की दूसरी खतरनाक लहर और उसमें icu बेड, ऑक्सीजन, प्लाज्मा की मारामारी को देखते हुए हल्द्वानी के युवा कपिल अग्रहरि, लव मित्तल, आशा शुक्ला, अतुल जायसवाल, यश गुप्ता, कमल लामाकोटी ने मिलकर 15 दिनों पहले एक साथ मिलकर इस महामारी में आ रही बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन, ब्लड एवं अनेक अलग अलग समस्याओं से परेशान लोगो की हरसंभव मदद करने की शुरूआत कर दी।
जिसमे इन युवाओं ने मिलकर 1 टीम वर्क की तरह काम करना शुरू किया है इन्होंने व्हाट्सप्प पर भी 1 ग्रुप बनाया है जिसमे रोजाना ही जिसको किसी भी चीज़ की मदद की आवश्यकता होती है ग्रुप में डाल दिया जाता है एवं जल्द से जल्द ज़रूरत पड़ने पर हॉस्पिटलों में बेड का इंतज़ाम, पिछले covid मरीज़ों से प्लाज्मा के लिए आग्रह करके प्लाज्मा का इंतज़ाम, ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतज़ाम एवं ब्लड का इंतज़ाम करने की कोशिश की जाती है।
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
आशा शुक्ला ने बताया की हम लोग पिछले लगभग 15 दिनों में 50 से ज्यादा लोगो को मदद कर चुके है हमारे पास दिन रात जाने- अंजाने परेशान लोगो की कॉल आती है भैय्या हमे रक्त की जरूरत है सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर रक्त व्यस्था करा दी जाती है अब तक काफी परेशान लोगो रक्त दिला चुके है।
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
कपिल अग्रहरि ने कहा कि व्हाट्सएप या फेसबुक के माध्यम से लोगो के मैसेज आते है हमे बेड दिला दीजिए,हमे प्लाज्मा दिला दीजिए हम मरीज की डिटेल लेकर अपने ग्रुप में शेयर करते है और टीम मेंबर्स उसको शेयर करके खोज करते हैं इस प्रकार अब तक 20 से ज्यादा लोगो को इस प्रकार की मदद पहुंच पाई है। और साथ ही किसी व्यक्ति का खाने की व्यवस्था के लिए फोन आता है तो रवि रोटी बैंक तरूण सक्सेना जी द्वारा निशुल्क भोजन घर पहुंचाया जा रहा है । लव मित्तल ने कहा कि काफी लोगो की ब्लड, बेड, प्लाज्मा एवं ऑक्सीजन के लिए व्हाट्सप्प एवं कॉल द्वारा मदद करने के लिए रिक्वेस्ट आती है हल्द्वानी के अलावा अन्य आस पास के इलाकों एवं कई शहरों से कॉल आती हे हम लोग हर संभव मदद की कोशिश करते है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज 51 लोग आये कोरोना की चपेट में
यह भी पढ़ें : डॉ रघुबीर सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.