यूपी में बढ़ा डेंगू…तो आया सियासत में उफान, बोलीं प्रियंका, कोरोना से सरकार ने नहीं लिया कोई सबक

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू अपना कहर बरपा रहा है। आए दिन लोगों इससे प्रभावित होते भी नजर आ रहे है। लेकिन अब एक बार फिर से डेंगू को लेकर सियासत शुरू हो गई है और लगातार विपक्षियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियांका गांधी वाड्रा ने यूपी में बढ़ रहे डेंगू को लेकर चिंता जाहिर की है और साथ ही लोगों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

आपको बता दे कि इस दौरान प्रियंका ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि क्या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पैदा हुई स्थिति से कोई सबक नहीं लिया? कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार से 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान अपने त्रासदीपूर्ण प्रबंधन के भयावह परिणामों से कोई सबक नहीं लिया है?

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू बुखार से अपनी जान गवाने वालों की संख्या 47 पर पहुंच गई है। जबकि सदर विधायक मनीष असीजा ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई हैं। दूसरी ओर डीएम ने लापरवाही बरतने पर तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page