भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर को होगी ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से प्रारम्भ

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/नैनीताल (nainilive.com) – जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर 2023 (सोमवार) को ब्लाक कार्यालय हल्द्वानी से प्रारम्भ होगी। जनपद में 11 मोबाइल वैन के रूटों का निर्धारण के साथ ही नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।


मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि 11 मोबाइल वैन के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इस क्रम में वैन नम्बर-1 हेतु केके शर्मा वरिष्ठ परियोजना निदेशक उरेडा, रूट-2 डा0 पीएस हृयांकी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, रूट-3 रितु कुकरेती कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रूट-4 डा0एस0 नपच्याल जिला सहायक निबन्धक, रूट-5 मुकुल चौधरी जिला कार्यक्रम अधिकारी, रूट-6 डा0 नारायण सिहं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रूट-7 कल्याण सिंह जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी, रूट-8 प्रतीक जोशी जिला युवा कल्याण अधिकारी, रूट-9 कमल जोशी सहायक श्रमायुक्त, रूट-10 निर्भय नारायण सिंह सहायक निदेशक डेयरी तथा रूट-11 विशाल दत्ता जिला मत्स्य प्रभारी को जिला स्तरीय अधिकारी नामित किये हैं।


मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बधित ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्हांेने कहा कि 11 मोबाइल वैन विकास खण्ड हल्द्वानी, रामनगर,कोटाबाग,भीमताल, ओखलकांडा, धारी, रामगढ तथा बेतालघाट में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जागरूक किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उप कारागार हल्द्वानी में आयोजित चिकित्सा शिविर का जिला न्यायाधीश , डीएम एवं एसएसपी नैनीताल ने किया संयुक्त निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page