भारतीय सेना ने छुट्टी से लौटे जवानों के लिए जारी किए निर्देश, क्वारंटाइन में रहना होगा जरूरी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- भारतीय सेना ने छुट्टी, अस्थायी ड्यूटी और कोर्स पूरा कर लौटने के बाद फिर से सेना ज्वाइन करने वाले सैन्य कर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि इन्हें क्रमबद्ध तरीके से सेवाओं में वापस शामिल किया जाएगा और आवश्यक सावधानियों, क्वारंटाइन के बाद ही आगे यूनिट्स में भेजा जाएगा.

भारतीय सेना ने ऐसे सैन्य कर्मियों के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिनमें इन सैन्य कर्मियों की रीज्वाइनिंग की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है.

यह दिशा निर्देश दिये

– जवान, यूनिट/ फॉर्मेशन/ इस्टेब्लिशमेंट के विशिष्ट निर्देशों की रसीद के आधार पर ही ज्वाइन कर सकेंगे जो उन्हें छुट्टी या अस्थायी ड्यूटी के लिए दी जाती है.

– कोई भी व्यक्ति जिसका छुट्टी के दौरान निवास, यूनिट/ ड्यूटी स्टेशन से 500 मीटर के भीतर है, उसे केवल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के जरिए सीधे रिपोर्ट करने की अनुमति होगी.

– वे व्यक्ति जो अपने यूनिट/ ड्यूटी स्टेशन से 500 किमी की दूरी पर हैं. उन्हें प्राइवेट वाहन के जरिए सबसे करीबी यूनिट/ स्टेशन हेडक्वॉर्टर पहुंचना होगा.

इन तीन हिस्सों में बांटे जाएंगे सेना के जवान

सभी सैन्य कर्मी हरे माने जाएंगे (जिन्होंने 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है), पीले माने जाएंगे (जो 14 दिनों के क्वारंटाइन काल में जा चुके हैं) और लाल वे माने जाएंगे, जिनमें लक्षण दिखेंगे और जिन्हें आइसोलेशन में और आगे इलाज के लिए हॉस्पिटल में रखे जाने की जरूरत होगी.

सभी सैन्य कर्मी जो छुट्टी से/ अस्थायी ड्यूटी से/ कोई कोर्स पूरा कर वापस आ रहे हैं, उन्हें पीली श्रेणी में रखा जाएगा और उन्हें रिपोर्टिंग स्टेशन/ यूनिट में ही 14 दिनों के क्वारंटाइन में जाना होगा. इसके बाद सैन्य कर्मियों को धीरे-धीरे रिपोर्टिंग स्टेशन से ड्यूटी स्टेशन पर आर्मी के वाहनों या स्पेशल ट्रेन आदि का प्रयोग कर भेजा जाएगा. अगर सैन्यकर्मी, सेना की देखरेख में वहां नहीं भेजे जाते तो उन्हें फिर से 14 दिन के क्वारंटाइन में जाना होगा.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page