Tokyo Paralympics में भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने लहराया अपना परचम…जीता Bronze medal

Share this! (ख़बर साझा करें)

National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- टोक्‍यो पैरालंपिक में लगातार भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने में लगे है। जिसका नतीजा भी गौरव कर देने वाला है। दरअसल भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने मैंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल एसएच 1 इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत लिया है। जबकि शूटिंग में देश का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले वीमंस 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 इवेंट में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम रौशन किया था। वही क्‍वालिफिकेशन में अपना परचम लहराने वाले निशानेबााज मनीष नरवाल फाइनल शूरूआती दौर में ही बाहर हो गए।

आपको बता दे कि 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में भारत की रुबिना फ्रांसिस 7वें पयदान पर रहीं। दूसरी ओर इरान की सारेह जावनमर्ती ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ गोल्‍ड जीता. उन्‍होंने 239.2 का स्‍कोर करके रुबीना का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा. रूबीना के नाम 238.1 का रिकॉर्ड था.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page