इंदौर गौरवान्वित: 56 दुकान और सराफा बाजार को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा
Madhya Pradesh न्यूज डेस्क (nainilive.com)- अगर आप खान-पान का शौक रखते है। तो अपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इंदौर की 56 दुकान और सराफा बाजार को अब क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा भी मिल गया है। 56 दुकान को ये दर्ज पहले से ही मिला हुआ था। लेकिन अब इसे आगे आने वाले 2 सालों के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद इंदौर एक लौता ऐसा शहर है, जहां दो क्लीन स्ट्रीट फूड अब मौजूद हैं।
आपको बता दे कि इन बजारों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा ये सर्टिफिकेट दिया गया है। जो कि वास्तव में इंदौर वासियों के लिए ये एक बड़ी गर्व की बात है। क्योंकि आखिरकार इंदौर की पहचान उसके खान-पान से है। लेकिन अब हाइजीन फूड के मामले में इंदौर देश में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है। जबकि क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि विश्व पटल पर खान-पान के मामले में इंदौर को पहचान हासिल होगी.