डीएसबी परिसर में इनोवेशन एवम इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा उद्यमिता विषय पर हुआ व्याख्यान आयोजित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर में इनोवेशन एवम इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा उद्यमिता विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । मुख्य अथिति युवा उद्यमी अंचल पंत ने इस अवसर पर उन्होने कहा की उन्होंने अपने जीवन में मात्र 25 हजार रुपए से उद्यमिता शुरू की तथा एडविस्ता प्रिंटर्स , अमोलिका पब्लिकेशन की शुरुआत की तथा अब टोकरीसे उनका महत्पूर्ण कार्य है ।श्री अंचल ने फ्लिपकार्ट ,स्नैप डील ,अमेजन ,मीसो जैसे कंपनी के स्टार्टअप पर प्रकाश डाला । अंचल ने बताया कि अपने शुरुआती कार्य को सरकार से पंजीकृत जरूर कराएं जिससे सरकारी योजना में आपको लाभ मिल सके ।

अंचल पंत ने बताया कि कैसे अपनी वेबसाइट बनाकर और मार्केट डिमांड के अनुसार उत्पादों और सेवाओं के द्वारा अपने व्यवसाय को नई दिशा दे सकते हैं ।उन्होंने ब्यूटी केयर ,हेल्थ केयर ,आर कॉमर्स ,ऑनलाइन व्यवसाय,स्थानीय फल ,जैविक उत्पाद , तुलसी चाय ,धूप उत्पादन , ब्लॉग्स के बारीकियों को अपने प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत किया तथा इन्हें व्यसाय के रूप में अपनाने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल पुलिस ने लंबे समय से चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार
Ad

इनोवेशन एवम इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो आशीष तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की सेंटर नए आइडिया का स्वागत करता है जो इनोवेशन में कारगर हो सके । सेंटर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन ,फ्लोरी कल्चर वर्तमान में प्रभावी कारक है ।संचालन करते हुए प्रो ललित तिवारी ने की ये बदलता भारत है जहा नौकरी पाने से नौकरी देना अपने मस्तिष्क के प्रयोग एवम रचनात्मकता से नया व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है जिसमें सरकार भी छोटी मदद करती है । नई सोच समाज और देश के लिए बेहतर कार्य कर सकते है । उन्होंने नए कार्यों से बेहतर इकोनॉमी तथा समाज में नई सोच पैदा करने के कई सुझाव दिए।सेल की उपनिदेशक डॉक्टर पैनी जोशी ने सबका धन्यवाद किया ।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

कार्यक्रम में प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर गगन होती ,,डॉक्टर हरिप्रिया पाठक डॉक्टर विजय कुमार , डॉक्टर हर्ष चौहान डॉक्टर नीता आर्य ,डॉक्टर कुबेर गिनती ,,डॉक्टर इरा तिवारी ,डॉक्टर नवीन पांडे , हेम भट्ट ,डॉक्टर निधि वर्मा , डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर रिचा गिनवाल,डॉक्टर दलीप ,डॉक्टर नंदन मेहरा ,डॉक्टर बिजेंद्र लाल ,डॉक्टर इकराम जीत सिंह सहित 127 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page