मां नंदा देवी महोत्सव पर महिलाओं के कौशल विकास हेतु उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- मां नंदा देवी महोत्सव 2024 के उपलक्ष में फ्लैट्स मैदान नैनीताल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में दिनांक 10.09.2024 से दिनांक 15.09.2024 तक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/स्टॉल लगाया जा रहा है। इस स्टॉल में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तको का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के विद्वान पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता पांचों दिन उपलब्ध कराई जाएगी एवं शिविर में जरूरत मंद को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला उद्यान केंद्र,निर्मल सोसाइटी के सहयोग से आज उपरोक्त स्टॉल में महिलाओं हेतु तीन दिवसीय जूट बैग मेकिंग का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारंभ उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सदस्य सचिव श्री प्रदीप मानी त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया,जिसमे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण वोहरा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

सचिव त्रिपाठी ने आम जन मानस को इस शिविर से विधिक जागरूकता प्राप्त कर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर शिविर से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किए जाने एवं देश की जनता को विधिक अधिकारी एवं दायित्व के प्रति जागरूक होकर बेहतर देश के निर्माण की अपील की । उपरोक्त कार्यक्रम में ए ओ एस एल एस ए श्री रमाकांत चौधरी,विद्वान अधिवक्ता मंजू कोटलिया,कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री यशवंत कुमार,श्रीमती उमा भंडारी, कुमारी अम्बिका,श्री पंकज प्रसाद, श्री मनोज बालसूनी,निर्मल सोसाइटी से ट्रेनर, प्रशिक्षु महिलाएं, माननीय एस एल एस ए एवं डी एल एस ए नैनीताल की टीम एवं आम जन मानस उपस्थित रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page