अधिकारियों संग आपदा प्रभावित गाँव का पी सी गोरखा ने किया निरीक्षण
नैनीताल ( nainilive.com ) – राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा के द्वारा बेतालघाट विकास खण्ड के दूरस्त छेत्र का भ्रमण किया गया ।प्राo बिद्यालय सिमराड मे निर्मित कक्ष का रीबन काट कर उद्घाटन किया गया साथ ही बिद्यालय के लिये शौचालय के लिए 12 हजार की धन राशि की घोषणा की गयीं और चार दिवारी की मरहमत के लिये मौके पर उपस्थित खण्ड बिकाश अधिकारी को निर्देशित किया ग्रामीणो के साथ जन सम्पर्क के अवसर पर उनकी आवस्यकता आवास गौशाल आदि की समस्या का निस्तारण किया गया । एस सी पी योजना के अंतर्गत ग्राम जजुला मै नव निर्मित सामुदायिक भवन का निरिक्षण किया ।राo प्रा o वि o में अध्यापको की उपस्थिति सुचारु करने के लिए कहाँ व विद्यालय के लिए सी o सीo मार्ग का भी निरिक्षण किया ।
उपाध्यक्ष पी सी गोरखा का रा o ई o का o गरजोली मे प्रथम बार आगमन पर शिक्षक व अभिभावकों द्वारा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
विधायक निधि से स्वीकृति मुख्य मोटर मार्ग से गरजोली गावँ के लिये लिंक मोटर मार्ग का बिधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गयाजहां ग्राम वासियो ने ह्रदय से आभार ब्यक्त किया ।ग्राम सभा बारगल मे लोगो के बीच जाकर मुलाकत की जिसमे ग्रामीणो की मुल भुत समस्याओं का मौके पर आला अधिकारियों के साथ निस्तारण किया साथ ही सम्भंधित अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता कर जानकारी दी गयी हम सब के आस्था के प्रतीक हर ज्यू की धुनि का निरीक्षित भी किया गया ।नौणा व्यासी सिल्टौना मोटर मार्ग का निरिक्षण किया गया साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियो को दैबीय आपदा मै आये मलवो को हटाने व मोटर मार्ग को सुचारु रखने के निर्देस दिये ।
इस दौरान पीएम जी एस वाई के अभियंता., तहसीलदार कोश्याकुटोली . , खडशिक्षाधिकारी, खडविकास अधिकारी बेतालघाट सहित ग्रामीण मौजूद थे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.