सब्जी के रेटों में लगातार हो रही मनमानी बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन 20 दुकानों का किया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल( nainilive.com )- नैनीताल अनुश्रवण समिति ने नैनीताल में सोमवार को किया कुल २० दुकानों का निरीक्षण – जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनपद में सब्जी व्यापारियों की ओर से की जा रही मुनाफाखोरी रोकने के लिए के अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है । इसी क्रम में सोमवार को अनुश्रवण समिति द्वारा नैनीताल में तल्लीताल एवं मल्लीताल स्थित कुल 20 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इन सभी 20 सब्जी की दुकानों में प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए सब्जियों के दामों की सूची सभी सब्जी व्यापारियों को उपलब्ध कराई गई ।

यद्यपि निरीक्षण के दौरान कुछ सब्जियों के दाम प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों से कम पाए गए परंतु कतिपय विक्रेताओं द्वारा कुछ शब्जियां प्रशासन द्वारा तय किए गए मूल्यों से अधिक मूल्य में विक्रय होना पाया गया । मौके पर समिति द्वारा सभी फुटकर सब्जी व्यापारियों को हिदायत दी गई कि प्रशासन द्वारा तय किए गए मूल्यों पर ही सब्जियों का विक्रय किया जाना अनिवार्य है तथा इसके अतिरिक्त सभी सब्जी विक्रेताओं को दुकान के मुख्य भाग में स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में सब्जी का नाम और मूल्य प्रति किलोग्राम प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा

सभी सब्जी व्यापारियों को प्रतिदिन नैनीताल हेतु निर्धारित सब्जी के दाम की सूची प्रातः उनके वॉट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी l ऐसा न करने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध द प्रीवेंशन ऑफ ब्लैक मार्केटिंग एंड मेंटेनेंस ऑफ सप्लाईज ऑफ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट 1980 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l जांच दल में नायब तहसीलदार नन्दन सिंह नेगी, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट और हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा सम्मिलित थे l

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page