प्रेरणादायक न्यूज़: धरती के मडराते खतरे को खोजा भारत की दो युवा लड़कियों ने

Share this! (ख़बर साझा करें)

HLV2514 नाम के एस्टिरॉइड की खोज कर दुनिया में बढ़ाया भारत का नाम

ये कारनामा सूरत की छात्राऐं वेदेही व राधिका ने कर दिखाया

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- अनंत में फैला आसमान और सुदूर आसमान में मडराते धरती के खतरे अब हमारे देश के बच्चों की पकड़ से दूर नही। जी हां ये सच कर दिखाया है दसवीं में पड़ने वाली दो युवतियों ने। इन लड़कियों ने HLV 2514 नाम धरती के नजदीक आते शूद्र ग्रह अथार्थ एस्टिरॉइड को खोज निकाला है। ये उपलब्धि न केवल देश के लिए बहुत बड़ी है, बल्कि ब्रह्मांड के क्षेत्र में महिलाओं के सुनहरे भविष्य के लिए नया मार्ग दिखाती है।
अंतरिक्ष की गहराइयों के साथ छिपे रहस्यों को भला कौन नही जानना चाहता। दुनिया के खगोल वैज्ञानिक इस दिशा में पिछले 400 साल से जुटे हुए हैं। ये लंबा सफर बताता है कि ब्रह्मांड को जान पाना कोई बच्चों का खेल नही, लेकिन हमारे दो बच्चों ने यह कर दिखाया। इन बच्चों का नाम है वेदेही वकारिया और राधिका लखानी। दोनो सूरत के पीपी सवानी चैतन्यता विद्या संकुल की छात्राएं हैं। इन्होंने स्पेस इंडिया के इंटरनेशनल एस्ट्रोफोटोनॉमिकल सर्च कोलोब्रेसन के साझा विज्ञान कार्यक्रम में भाग लिया, ये कार्यक्रम दो महीने का था। जिसके तहत नियर अर्थ ऑब्जेक्ट ( ये छोटे छोटे लघु ग्रह होते हैं, जो धरती के करीब आ जाते हैं। इनके पृथ्वी पर टकराने का अक्सर खतरा बना रहता है) को खोज निकाला। उनकी ये खोज हवाई द्वीप में लगी दूरबीन पान स्टार्स की मदद से पूरी हो सकी। नासा ने भी इस खोज की पुष्टि कर दी है। उनकी इस खोज ने युवतियों को प्रेरणा देने वाली है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page