सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अंतरसदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
न्यूज डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में आज दिनांक 20 अक्टूबर, 2022 की सांध्य बेला में अंतरसदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती वीना ठाकुर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. के. ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की गई. सभी कनिष्ठ सदनों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया.
कुश सदन ने ‘पीढ़ी के अंतर’ पर लघु हिंदी नाटक प्रस्तुत किया. भरत सदन ने ‘सोशल मीडिया’ नामक अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया. बछेंद्री सदन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई. लव सदन ने वी थ्री किंग्स समूह गीत गाया एवं अंतिम प्रतिभागी अभिमन्यु सदन था- जिसने कुमाऊँनी नृत्य प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिमन्यु सदन को मिला, द्वितीय स्थान भरत सदन ने एवं तृतीय स्थान लव सदन ने प्राप्त किया.
इसके अतिरिक्त सत्र 2021 – 22 का अकादमिक श्रेष्ठता पुरस्कार दिया गया. जिसमें कक्षा 11 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया कैडेट कुशाग्र दुर्गापाल ने, दूसरा स्थान वंश डांगी ने एवं तीसरा स्थान यश जोशी ने प्राप्त किया. कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान मिला कैडेट आकाश राजपूत को, दूसरा स्थान मिला कैडेट शाश्वत राय को एवं तीसरा स्थान कैडेट आकाश कुमार सिंह एवं रणवीर को मिला.
सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी. के. ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर छात्र के बहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है.उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस कार्यक्रम का संचालन कैडेट श्रेय जोशी ने किया एवं कार्यक्रम विद्यालय के उप – प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन के दिशा – निर्देशन में सम्पन्न हुआ. समस्त विद्यालय परिवार कार्यक्रम का साक्षी बना.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.