डीआईजी कुमाऊं ने की स्मार्ट जनता दरबार की शुरुआत
हल्द्वानी ( nainilive.com )- डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे अब जनता की शिकायतों की समाधान के लिए हर शनिवार डीआईजी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार लगाने की शुरुआत की है, यहां तक कि डीआईजी अब स्मार्ट तरीके से जनता की समस्याओं को सुनेंगे । जनता दरबार की शुरुआत करते हुए डीआईजी ने कहा कि जो लोग जनता दरबार में आना चाहते हैं वह अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं इसके अलावा व्हाट्सएप, वीडियो कॉलिंग और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी जनता की समस्याओं को सुना जाएगा जिसकी शुरुआत कर दी गई है।
उन्होंने व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए कहा है कई बार थाना और पुलिस चौकी में उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती है और फरियादियों को परेशानी उठानी पड़ती है पहाड़ के दूरस्थ फरियादी उनके पास नहीं आ सकता है ऐसे में उन फरियादियों के लिए वीडियो कॉलिंग और व्हाट्सएप और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हर शनिवार को अपनी समस्या को अवगत करा सकते हैं इसके अलावा हर शनिवार को अलग-अलग जिलों के थानों में कैंप लगाकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत की गई है जहां अच्छा रिस्पांस मिल रहा है पहले दिन जहाँ एक तरफ फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई तो वही उनकी समस्याओं को समाधान डीआईजी के द्वारा किया गया । वही डीआईजी कुमाऊँ ने कहा कि इस समय बरसात का समय है और कई जगहों पर आपदा भी स्थिति बनी रहती है ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानियां ना हो इस को देखते हुए व्हाट्सएप नंबर, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से 7983922572 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.