देश में बढ़ रहा है डेल्टा-4 वेरिएंट का खतरा,,,क्या आ सकती है Covid 3.0?
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- डेल्टा-4 कोविड वैरिएंट के कारण कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ सकता है। जी हां वैज्ञानिकों के मुताबिक भारत के कई इलाकों समेत राज्य में डेल्टा-4 अपना आतंक बरपा रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण एक बार फिर से सक्रिया हो सकता है। दरअसल वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के मुताबिक
अमेरिका, यूरोप सहित अनेक देशों में म्यूटेशन हो रहा है. इसलिए वायरस में और भी बदलाव होेने की आशंका जताई जा रही है। जबकि भारत में करीबन 25 बार डेल्टा वैरिएंट अपना रूप बदल चुका है। वही अब तक 90,115 सैंपल के जिनोम पूरे किए जा चुके हैं. इनमें 62.9 फीसदी सैंपल में वायरस के गंभीर वेरिएंट मिले हैं. इनमें डेल्टा, अल्फा, गामा, बीटा, कप्पा आदि वेरिएंट हैं। गौरतलब है कि देश में म्यू या सी-1.2 नाम के वेरिएंट का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. सिर्फ डेल्टा और डेल्टा से संबंधित म्यूटेशन लगातार हो रहे हैं.