धर्म, जाति, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर काम करना सभी की जिम्मेदारी- यशपाल आर्य

धर्म, जाति, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर काम करना सभी की जिम्मेदारी- यशपाल आर्य

धर्म, जाति, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर काम करना सभी की जिम्मेदारी- यशपाल आर्य

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) – पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार बुद्धवार को परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य ने ग्राम अधौड़ा में पंचायत घर के समीप आयोजित बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर काबीना मंत्री श्री आर्य ने क्षेत्रवासियों के लिए पाॅच घोषणाऐं की। श्री आर्य ने ग्राम पंचायत के गैरखेत में देवी मन्दिर का सौन्दर्यकरण, अधौड़ा ग्राम पंचायत के गैरखेत तोक में मुख्य बरसाती नाले में सुरक्षा दीवार एवं नाला निर्माण, गैरखेत में मुख्य मार्ग से विनोद कुमार आदि के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत अधौड़ा मुख्य मार्ग से गिरीश चन्द्र आर्य, गोपाल राम आदि के घर की ओर से प्राथमिक विद्यालय गैरखेत की ओर सीसी मार्ग एवं भू-कटाव रोकने हेतु बरसाती गूल निर्माण, अधौड़ा के गैरखेत तोक में मुख्य मार्ग से ललित आर्य आदि के घर से पुष्पा आर्य के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा करते हुए कहा कि दो माह में काम शुरू करा दिया जायेगा। विधायक निधि के अन्तर्गत पाॅच लाख की विधायक निधि से ग्र्राम पंचायत अधौड़ा में मुख्य मार्ग से तल्लीसारी की ओर मार्ग निर्माण, सुरक्षा दीवार एवं सीसी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। पीएमजीएसवाई की सड़क पर महिला मंगल दल द्वारा आॅफ कैरिज वे की सफाई की 59000 रूपये की धनराशि का चैक दिया गया।

ह भी पढ़ें : कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण 8 फरवरी से होगा प्रारम्भ


श्री आर्य ने कहा कि समन्वय से आसानी से समाधान होता है। जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी, आपसी तालमेल एवं सहयोग से कार्य करें ताकि योजनाओं को तीव्र गति प्रदान करते हुए उन्हें समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम किया जाये और जनता का विश्वास टूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर काम करना सभी की जिम्मेदारी है और सभी को निःस्वार्थ भाव से जनहित में पूरी तन्यमता, ईमान्दारी एवं निष्ठा से काम करना चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि कोई भी गाॅव एवं तोक पेयजल से अछूता नहीं रहेगा, ’’हर घर में नल-हर नल में जल’’ की संकल्पना को साकार किया जायेगा, योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा मात्र एक रूपये में पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : सरकार जनता के द्वार के तहत कोटाबाग में लगा बहुउददेशीय शिविर


इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने अधौड़ा के शमशान घाट में शैड निर्माण हेतु विधायक निधि से दो लाख रूपये की धनराशि देने की घोषण की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर अधौड़ा में सुरक्षा घेरा एवं तारबाड़ कराने की भी घोषणा की। श्री संजीव ने बताया कि रोखड़ सड़क निर्माण हेतु सारी शर्तो का अनुपालन लगभग पूरा हो चुका है तथा दस-बारह दिन में विभाग द्वारा टैण्डर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नलनी में सड़क निर्माण हेतु टैण्डर लग चुका है और दस से बारह दिन के भीतर वहाॅ पर काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने बजून-फगुनियाखेत सड़क की दशा सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गैरखेत का नारायण नगर से जोड़ने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ नैनीताल में हुई बैठक


श्री संजीव ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों तक सड़क और पानी उपलब्ध कराना उनकी दो प्रमुख प्राथमिकताऐं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पानी के बिना जीवन असंभव है, इसलिए पेयजल की आपूर्ति के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता हेतु कार्य योजनाऐं इस प्रकार से तैयार करायी जा रही हैं कि एक भी घर पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि अधौड़ा में पेयजल योजना हेतु शीघ्र ही पचास लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति करायी जा रही है। इसके साथ ही श्री संजीव ने विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : स्थानीय बेरोजगारों के रोजगार बावत सिडकुल प्रबंधक से मिले समाज सेवी बृजवासी


शिविर में झूलते हुए बिजली के तार व बिल समय से प्राप्त न होने, पीएमपीजीएसवाई की रोड कटिंग के दौरान मलवे से खेतों, सिंचाई गूल व पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने आदि से सम्बन्धित शिकायते रखीं। जिस पर काबीना मंत्री ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को मलवे का उचित निस्तारण करने, तथा मलवे से रोड बन्द होने पर तुरन्त रोड खोलने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पीएमजीएसवाई के साथ आपसी तालमेल से क्षतिग्रस्त गूल का निर्माण कराने, जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनपद के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बिजली के झूलते हुए तारों को सही करने, लकड़ी के पोल व क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के निर्देश दिऐ। इसके साथ ही काबीना मंत्री श्री आर्य ने क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के तुरन्त निस्तारण करने के आदेश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

यह भी पढ़ें : आरोही संस्था व जय जननी जय भारत की टीम द्वारा सतोली गांव मुक्तेश्वर में असहाय लोगो को बांटे गर्म कपड़े व कंबल


शिविर में विद्युत, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यान, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर जनता को लाभांवित किया गया। शिविर में ब्लाॅक प्रमुख डाॅ.हरीश बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, लेख भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा आर्य, प्रधान प्रेमा आर्य, मीनाक्षी, नेगी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, अधिशासी अभियंता विद्युत हारून रशीद के अलावा हरीश भट्ट, आन सिंह मेहरा, नवीन क्वेरा, गणेश मेहरा, सुरेश चन्द्र, महेन्द्र जीना, पंकज बगड़वाल, विश्वकेतु वैद्य, दुर्गादत्त पलड़िया, नीरज जोशी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने पर भड़के पत्रकार

यह भी पढ़ें : लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मदिवस पर चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी राहुल अरोरा

यह भी पढ़ें : नैनीताल में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई महिला

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने किया नैनीताल नगर में नालों का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : आम जनता के हित में नही है बजट,विरोध में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page