इस तरह होता था अवैध हथियार की फैक्ट्री का संचालन, मौके से पांच गिरफ्तार
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ और भी ज्यादा सख्त हो गई है और लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कवायद भी जारी है। कुछ ऐसा ही नजारा गाजियाबाद में देखने को मिला। जहां पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब छापेमारी कर एक अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया। बताया जा रहा है कि इस खुफिया फैक्ट्री का मुरादनगर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद एक गांव में तहखाने के अंदर संचालन किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान हैरान कर देने वाली बात यह है कि अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने के लिए तहखाने के अंदर भी एक तहखाना बनाया गया था। ताकि इस बारे में किसी को कोई जानकारी न लगे।
गौरतलब है कि पुलिस टीम ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनमें एक महिला भी शामिल है। वही बदमाशों के पास से तैयारर 25 पिस्टल और 20 अधबनी पिस्टल के साथ ही इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले औजार भी जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपये कैश भी पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किए हैं.
आपको बता दे कि इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ आरोपी मौके से भाग निकले। सिर्फ 5 लोग ही पुलिस के हत्थे चढ़ सके. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।