नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में भीषण सड़क हादसे में गयी 9 लोगों की जान , सीएम धामी ने जताया शोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से 9 लोगों की मृत्यु हो गयी । साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीडाखान के समीप जीप खाई में गिरी। जीप में कितने लोग सवार थे अभी पता नहीं चल सका है, ग्रामीणों के अनुसार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। । ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचित किया कि सुबह पी.आर.डी. जवान ने सूचना दी की पतलोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीहार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू पनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गयी है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम रवाना हो गई है। बताया कि चिकित्सकों की टीम भेज दी गई है।

वहीँ दिनाँक 17 नवम्बर, 2023 को छिड़ाखान मीडार मोटर मार्ग, खनस्यूं में एक कैम्पर / पिकप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने के कारण उसमें सवार 09 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है एवं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के अन्तर्गत मृतकों के परिजनों को रूपये 02-02 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में मिलेगी NCC में C प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेट्स को SSB की कोचिंग
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page