जाप पार्टी ने मुद्रीकरण और निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोलीं, ऐसी सरकार दे इस्तीफा
Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार के जिले अररिया में आज जन अधिकार पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला दिया है और सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है। आपको बता दे कि इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुद्रीकरण और निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। क्योंकि इस सरकार ने आज देश में बेरागारी का आलम पैदा कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि अब सरकारी संपत्तियों को भी सरकार बेचने का काम कर रही है।
वही आगे जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सरकार गरीब और किसान विरोधी है और ऐसी सरकार को जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए। ताकि लोगों को इस जुल्म से निजात मिल सके। इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण राज चौधरी ने कहा कि सरकार सरकारी संपत्तियों का निजीकरण के बहाने आरक्षण पर हमला कर रही है। निजीकरण के साथ-साथ लोगों की नौकरियां जाएंगी और आरक्षण का लाभ भी नहीं मिलेगा।