नही रहे बॉलीवुड कॉमेडी के बेताज बादशाह जगदीप
400 से अधिक फिल्मों में जबरदस्त कॉमेडी कर हर दिल में जगह बनाई थी।
बॉलीवुड का हर बड़े स्टार के साथ उन्होंने अभिनय किया
जगदीप कैंसर से पीड़ित थे, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
न्यूज़ डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- बॉलीवुड की दुनिया में कॉमेडी के बेताज बादशाह जगदीप अब इस दुनिया में नही रहे। बुधवार को हिंदी सिनेमा जगत को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। वो 81 वर्ष के थे। उनका जन्म 29 मार्च 193 9 में हुआ था। जगदीप के असली नाम को शायद उनके घर के बाहर ज्यादा लोगो को मालूम हो, लेकिन उनका असली नाम सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफ़री था.
फिल्मी सफर अब दिल दूर नही से शुरू हुआ और रामभजन जिंदाबाद तक जारी रहा। 2017 में बनी ये उनकी आंखिरी फ़िल्म थी। उन्होंने 400 से अधिक फिल्मो में काम किया। गुरु दत्त से वर्तमान तक करीब छह दशक तक बॉलीवुड की दुनिया में काबिज रहे। वह कैंसर से पीड़ित थे। बीमारी से लड़ते हुए मुम्बई में उन्होंने अंतिम सांस ली।
जगदीप कि कॉमेडी आज भी उतनी ही जीवंत है, जितनी 70 के दशक में हुआ करती थी। शोले का सूरमा भोपाली में उनके हास्य अभिनय इतना लोकप्रिय हुआ कि बाद में सूरमा भोपाली के नाम से फ़िल्म बन गई। जागदीप का फिल्मी सफर कभी न भुलाए जाने वाला है। फिल्मी दुनिया में कोई भी ऐसा बाडा अभिनेता नही होगा, जिसके साथ उन्होंने अभिनय न किया हो। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। वंही उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.