जमात के कारण 23 राज्यों में बढ़े कोरोना के मरीज, भारत में मृत्युदर 3.3 फीसदी
नयी दिल्ली ( nainilive.com )- स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस वक्त देश में जो कोरोना की स्थिति है, उसमें अबतक देश में 992 लोग स्वस्थ हुए हैं. कल से 991 नये केस आये हैं. 14378 मामले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. हमें स्टेट लेवल पर किये गये कार्य के कारण अच्छे रिजल्ट मिल रहे हैं. पिछले 28 दिनों में 23 जिले हैं जहां केस नहीं है. 12 स्टेट ऐसे हैं जहां नये केस नहीं है. 23 राज्यों में जमात के कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मरीज बढ़े. दिल्ली में 63 फीसदी मरीज इसी कार्यक्रम से.
भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है. अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है. 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60 से 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी मृत्युदर रही.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 12 राज्यों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. शुक्रवार 17 अप्रैल से अब तक 991 कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना से मृत्युदर 3.3 प्रतिशत रही है. अगर इसी तरह जिला में काम होता रहा तो हमें पॉजीटिव परिणाम आते रहेंगे. 3 जिले जहां मामले नहीं थे, क्योंकि यहां नये केस आये हैं. यह लड़ाई ऐसी है कि हमें हर दिन सुरक्षित रखना होगा. 75.3 फीसद केस 60 से ज्यादा उम्र के हैं.
29 राज्यों में 112 सेवा शुरू, अब तक 1192 ने दी कोरोना को मात
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने 112 सेवा को पूरे देश में लागू कर दिया है. 112 पर फोन लगाकर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के संकट में मदद ले सकता है. इस नंबर से स्वास्थ्य सेवा के साथ ही पुलिस, एंबुलेंस और फायरब्रिगेड की सेवा ली जा सकती है.
112 इंडिया मोबाइल ऐप के जरिए भी इसका फायदा उठाया जा सकता है. दैनिक हेल्थ बुलेटिन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1192 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 991 नए केस सामने आए हैं और 48 की मौत हुई है. वहीं 12 राज्यों के 22 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.