OBC को साधने में जुटी भाजपा, शुरू हुआ ओबीसी सम्मेलनों का दौर
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- आगामी विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी तैयारियों में जुट चुकी है। वही ओबीसे में बीजेपी को मजबूत करने के उद्देश्य से ओबीसी सम्मेलनों की एक श्रृंखला की शुरूआत की गई है। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन को समापन 18 सितंबर को राम नगरी अयोध्या में किया जाएगा। गौरतलब है कि इस दौरान बीजेपी द्वारा ओबीसी के विकास के लिए किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दे कि यूपी में विपक्षियों द्वारा ब्राह्मण समाज को जुटाने में लगा है और इसके मद्देनजर ब्राह्मण सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। लेकिन इन सब से परे भाजपा ने अपना ध्यान ओबीसी की ओर जुटाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के अलावा दो, तीन और चार सितंबर को क्रमश: अयोध्या, कानपुर और मथुरा में सम्मेलन का आयोजन होगा। और फिर आठ सितंबर को वाराणसी और नौ सितंबर को गोरखपुर में एक और बैठक होगी.
वही इस संबंध में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया, “हम इन बैठकों के जरिये सभी विधानसभा सीटों पर ओबीसी मोर्चा के अपने कैडर को संगठित कर रहे हैं, ताकि एक बार फिर अगला विधानसभा चुनाव जीत सकें.