औषधीय गुणों से भरपूर काफल, इस बार नही दिखेगा भवाली के चौराहे पर

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com)- काफल एक लोकप्रिय पहाड़ी फल मध्य हिमालयी क्षेत्रों में पाये जाने वाला सदाबहार वृक्ष है। गर्मी के मौसम में काफल के पेड़ पर अति स्वादिष्ट फल लगता है जो कि मार्च-अप्रैल तक पकना शुरू हो जाता है। काफल का पेड़ 1300 मीटर से 2100 मीटर तक की ऊँचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है।

ग्रामीणों की आमदनी का साधन भी
नैनीताल जनपद के आस पास के बेरोजगार ग्रामीण दिनभर काफी मेहनत से जंगल से काफल निकालते थे तथा भवाली के चौराहे व सरोवर नगरी के तल्लीताल,मॉल रोड,मल्लीताल पंत पार्क में पर्यटको को अच्छे दामों में बेचते थे। जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते किए गए लॉक डाउन की वजह से इनकी आमदनी भी बंद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

काफल एक औषधीय फल
काफल एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के कारण हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। इसका फल अत्यधिक रस-युक्त और पाचक होता है। फल के ऊपर मोम के प्रकार के पदार्थ की परत होती है जो कि पारगम्य एवं भूरे व काले धब्बों से युक्त होती है। यह मोम मोर्टिल मोम कहलाता है तथा फल को गर्म पानी में उबालकर आसानी से अलग किया जा सकता है। यह मोम अल्सर की बीमारी में प्रभावी होता है।इसको खाने से पेट के कई प्रकार के विकार दूर होते हैं। मानसिक बीमारियों समेत कई प्रकार के रोगों के लिए काफल काम आता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page